एक गाय गोद लें | महागौरी गौशाला

इन शांत और पूजनीय प्राणियों की बेहतर देखभाल और इनके जीवन को आसान बनाने के लिए हमें आपकी मदद की आवश्यकता है l हमारी गौशाला में गाय को गोद लेकर आप उनकी देखभाल में अपना योगदान देकर एक पुण्य और परोपकार का कार्य कर सकते हैं l आपका योगदान हमारे और इन गायों के लिए बहुमूल्य है l आपके द्वारा किए गए योगदान से हमे गायों को शुद्ध एवं पौष्टिक भोजन, स्वच्छ जल , इलाज की सुविधाएं तथा अन्य आवश्यक जरूरतों को पूरा करने में सहायता मिलेगी ।

हमारी संस्था द्वारा अपनाई गई गायों की देखभाल पूरी तरह से पारदर्शी और जिम्मेदारी से की जाती है। गाय अपनाएं, पुण्य कमाएं।

एक गाय गोद लेकर आप उनकी जिंदगी में सकारात्मक परिवर्तन ला सकते हैं l गाय को अपनाकर आप सिर्फ उसकी सेवा ही नहीं करते बल्कि समाज में दया और सहयोग की भावना का संचार करते हैं l गाय संरक्षण और देखभाल में भागीदार बनकर आप एक पुण्य का कार्य तो करते ही हैं, साथ ही साथ आपकी इस एक पहल से हम अपनी पुरानी संस्कृति और परंपराओं को संरक्षित करने का प्रयास कर सकते हैं ।

आशा जगाएं, जीवन बचाएं : आज ही गौ सेवा के लिए दान करें

आज ही दान करें

Bank A/C Details

A/C Holder : Neel Kanth Old Age Home Trust

A/C No : 50200089053898

Bank Name : HDFC Bank

Branch Name : Bakshi Talab Lucknow

IFSC Code : HDFC0009014