हमारी महागौरी गौशाला का मुख्य उद्देश्य है कि हम गायों के प्रति सहानुभूति और करुणा को बढ़ाकर उच्च स्तर पर ले जाएं, हम केवल शारीरिक रूप से ही गायों की देखभाल नहीं करते बल्कि उनके मानसिक और भावनात्मक स्वास्थ्य का भी पूरा पूरा ध्यान रखते हैं, गौशाला की संचालिका रंजीता भारती गोस्वामी जी का सपना है कि यह गौशाला एक ऐसा स्थान बने जहां सभी गायें बिना किसी परेशानी, बिना किसी कष्ट के अपना सम्पूर्ण जीवन जी सकें l
रंजीता भारती गोस्वामी जी गायों के प्रति अपनी गहरी सहानुभूति और प्रेम से प्रेरित हैं, वो चाहती हैं कि है कि हर गाय एक सुरक्षित, सशक्त और सम्मानजनक जीवन जिए l हमारी गौशाला का मिशन है – हर गाय को एक ऐसा वातावरण प्रदान करना, जहां वे बिना किसी रुकावट के अपना जीवन यापन खुलकर कर सकें, चाहे वे किसी भी अवस्था में हो, यह गौशाला उनके बेहतर जीवन जीने का स्थान बनेगा l इस सपने को साकार करने के लिए हम निष्ठा से लगे हुए हैं, और हर दिन एक एक कदम आगे बढ़ते हैं ।
आप सभी का सहयोग हमारे इस उद्देश्य को और भी मजबूत बनाता है, और हम सब मिलकर बेसहारा गायों को एक बेहतर जीवन प्रदान करने की नींव बन सकते हैं l